संस्था ने बॉर्डर इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी रजाइयां

फगवाड़ा शहर की मशहूर समाज सेवी संस्था लाइट फार लाइवज ने बॉर्डर इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों को एक ट्रक रजाई दान की। संस्था की प्रधान अनु शर्मा ने जरूरतमंदों को ये रजाई बांटी। अनु शर्मा ने कहा कि पिछले दिनों पंजाब में आई बाढ़ की वजह से पंजाब के कई गांवों में पानी भर गया था, जिससे लोगों का सर्दियों का लगभग सारा सामान खराब हो गया था। वह मौके पर गईं और वहां के लोगों ने रजाई की मांग की। बाद में टीम के सभी सदस्यों से सलाह करने के बाद, वह गुरदासपुर बॉर्डर इलाके में रजाई का एक ट्रक लेकर गईं और खुद जरूरतमंदों को बांटीं। उन्होंने कहा कि हमारा मकसद सिर्फ जरूरतमंदों की सही मदद करना है। पंजाब में जहां भी जरूरतमंद लोग होंगे, वह वहां पहुंचकर उनकी मदद करेंगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 26, 2025, 16:36 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


संस्था ने बॉर्डर इलाके में बाढ़ प्रभावित लोगों को बांटी रजाइयां #SubahSamachar