मुक्त विवि और संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे काम

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय और केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर अब उत्तराखंड में उच्च शिक्षा का चेहरा बदलेंगे। हाल ही में, उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के नए कुलपति प्रो. नवीनचंद्र लोहनी ने केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के श्री रघुनाथ कीर्ति परिसर का दौरा किया और घोषणा की कि जल्द ही यहां यूओ यू का एक नया केंद्र खोला जाएगा। इस पहल से संस्कृत के छात्रों को रोजगार के अधिक अवसर मिलेंगे और वे दोहरी डिग्री भी हासिल कर सकेंगे। कुलपति प्रो. लोहनी ने बताया कि दूरस्थ शिक्षा भविष्य की शिक्षा का मॉडल है और यूओयू इस दिशा में तेजी से काम कर रहा है। देवप्रयाग में नया केंद्र खुलने से टिहरी, पौड़ी और श्रीनगर के आसपास के छात्रों को काफी फायदा होगा। वे अब घर बैठे या अपनी नौकरी के साथ भी पढ़ाई जारी रख पाएंगे। प्रो. लोहनी ने केंद्रीय संस्कृत विवि के निदेशक प्रो. पी.वी.बी. सुब्रह्मण्यम से मुलाकात कर जल्द ही शैक्षणिक सहयोग के लिए हाथ मिलाने की बात कही।केंद्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय के निदेशक प्रो.पीवीबी सुब्रह्मण्यम ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि आज शिक्षा के दरवाजे हर तरफ खुले हैं और नौकरी करते हुए भी पढ़ाई की जा सकती है। उन्होंने बताया कि उनके विश्वविद्यालय के सात छात्रों ने यहां पढ़ाई करते हुए इग्नोउ से भी डिग्री ली है। यह सहयोग उत्तराखंड में उच्च शिक्षा के लिए एक मील का पत्थर साबित हो सकता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 21, 2025, 11:19 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मुक्त विवि और संस्कृत विश्वविद्यालय मिलकर करेंगे काम #SubahSamachar