नारनाैल में बुजुर्ग महिला से मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार
सोशल मीडिया पर एक वायरल वीडियो के माध्यम से संज्ञान में आए एक गंभीर मामले में, जिसमें एक बुजुर्ग महिला के साथ मारपीट किए जाने की घटना दिख रही थी, पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ ने त्वरित और कठोर कार्रवाई के निर्देश जारी किए। एसपी ने मामले की गंभीरता को देखते हुए संबंधित अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से जांच कर आरोपियों के विरुद्ध कड़ी कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। इसके बादा एसपी के निर्देश पर पुलिस ने तुरंत जांच शुरू की। डीएसपी भारत भूषण ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस जांच में पाया गया कि वायरल वीडियो नांगल चौधरी के गांव मौरुंड का है। वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा गया कि एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके अपने बेटे और पोते द्वारा अमानवीय तरीके से मारपीट की जा रही थी। जांच में पुष्टि होने के तुरंत बाद, पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देशानुसार त्वरित कार्रवाई की गई। पुलिस ने आरोपियों के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस टीम ने तत्परता दिखाते हुए घटना में शामिल एक आरोपी मुकेश को तुरंत गिरफ्तार कर लिया है। शेष आरोपियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा। डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि बुजुर्गों के प्रति दुर्व्यवहार या किसी भी प्रकार की हिंसा कतई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। यह घटना बेहद निंदनीय है और पुलिस सुनिश्चित करेगी कि आरोपियों को उनके कृत्य के लिए सख्त से सख्त सजा मिले। डीएसपी भारत भूषण ने कहा कि अपने बुजुर्गों का सम्मान करना हमारा नैतिक और सामाजिक कर्तव्य है। मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे अपने घर के बुजुर्गों का उचित सम्मान करें और उनके साथ किसी भी प्रकार का दुर्व्यवहार न करें। यदि किसी को भी कहीं बुजुर्गों के साथ दुर्व्यवहार की जानकारी मिलती है, तो वे तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 14, 2025, 07:59 IST
नारनाैल में बुजुर्ग महिला से मारपीट के मामले में एक आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar
