बहादुरगढ़ में मकर संक्रांति पर हरियाणा युवा कांग्रेस ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों को मिली राहत

मकर संक्रांति के पावन अवसर पर हरियाणा युवा कांग्रेस की ओर से रेलवे रोड पर कंबल वितरण समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने शिरकत की और जरूरतमंदों को कंबल वितरित किए। इस पहल का उद्देश्य ठंड के मौसम में गरीब व असहाय लोगों को राहत पहुंचाना और उन्हें सर्दी से बचाव में सहयोग देना रहा। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया ने कहा कि युवा कांग्रेस केवल राजनीति तक सीमित नहीं है, बल्कि समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारी भी पूरी करती है। उन्होंने कहा कि मकर संक्रांति सेवा, सहयोग और समर्पण का पर्व है और इसी भावना के साथ युवा कांग्रेस ने यह आयोजन किया है। कटारिया ने कहा कि जरूरतमंदों की मदद करना ही सच्ची राजनीति और समाज सेवा है। युवा कांग्रेस आगे भी इस तरह के जनसेवा कार्यक्रम लगातार करती रहेगी। कार्यक्रम के संयोजक एवं हरियाणा युवा कांग्रेस के प्रदेश मीडिया चेयरमैन प्रदीप यादव ने बताया कि कड़ाके की ठंड को देखते हुए रेलवे रोड जैसे सार्वजनिक स्थान पर कंबल वितरण का निर्णय लिया गया, ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाई जा सके। उन्होंने कहा कि युवा कांग्रेस का हर कार्यकर्ता समाज के अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति के साथ खड़ा है और आगे भी ऐसे सामाजिक सरोकारों से जुड़े कार्यक्रम किए जाएंगे। बहादुरगढ़ विधानसभा अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा ने कहा कि युवा कांग्रेस हमेशा समाज के कमजोर वर्ग के साथ खड़ी रही है। मकर संक्रांति के अवसर पर कंबल वितरण जैसे कार्यक्रम यह संदेश देते हैं कि संगठन केवल चुनावी समय में नहीं, बल्कि हर समय जनता की सेवा के लिए तत्पर रहता है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष निशित कटारिया और कार्यक्रम संयोजक प्रदीप यादव का आभार जताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रमों से युवाओं में सामाजिक जिम्मेदारी की भावना मजबूत होती है। इस अवसर पर बहादुरगढ़ विधानसभा शहरी अध्यक्ष पंकज फोगाट, सुरेश राठी, नीटू अहलावत, मनीष परनाला, शानू वत्स, कुलबीर तहलान, प्रदीप वर्मा, लवलीन अग्रवाल, संजीव कुमार सहित अनेक युवा कांग्रेस कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे। सभी ने मिलकर कंबल वितरण में सहयोग किया और जरूरतमंदों से संवाद भी किया।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


बहादुरगढ़ में मकर संक्रांति पर हरियाणा युवा कांग्रेस ने किया कंबल वितरण, जरूरतमंदों को मिली राहत #SubahSamachar