मकर सक्रांति पर लोगों ने संगम पर किया स्नान
मकर सक्रांति के अवसर पर लोगों ने संगम तट पर स्नान किया। सुबह से ही संगम तट पर लोगों की स्नान करने की भारी भीड़ उमड़ी रही। विभिन्न गांवों से लोगों ने यहां पहुंचकर पूजा अर्चना की। और नदी में डुबकी लगाई । लोगों का कहना है की मकर सक्रांति पर स्नान करने से दुख दूर होते है। वहीं संगम तट पर सुरक्षा की दृष्टि से एसडीआरएफ के जवान नदी किनारे तेनात रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:51 IST
मकर सक्रांति पर लोगों ने संगम पर किया स्नान #SubahSamachar
