मकर सक्रांति पर मां अनुसूया ने संगम तट पर किया स्नान

51 वर्षों के बाद भ्रमण पर निकली मां अनुसूया देवी की दीवारा यात्रा। कर्णप्रयाग संगम तट पर स्नान किया। सुबह करीब 10 बजे मां ने संगम तट पर भक्तो के साथ स्नान किया। इस मौके पर भारी संख्या में श्रद्धालु मौजूद रहे। संगम स्नान के बाद माता का श्रृंगार किया गया। मां को टीका, चंदन आदि से सजाया गया। और उसके बाद मां की आरती की गई। सुरक्षा को देखते हुए नदी किनारें एसडीआरएफ के जवानो की तैनाती की गई।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 15:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


मकर सक्रांति पर मां अनुसूया ने संगम तट पर किया स्नान #SubahSamachar