Una: पंचायतीराज प्रणाली को मजबूत करने, पारदर्शिता बनाए रखने की दिलाई शपथ

राष्ट्रीय पंचायती राज दिवस के उपलक्ष्य में गुरुवार को खंड विकास कार्यालय बंगाणा में शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार ने की। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों एवं कर्मचारियों को पंचायती राज प्रणाली को मजबूत करने, पारदर्शिता बनाए रखने तथा जनहित में समर्पित भाव से कार्य करने की शपथ दिलाई। अपने संबोधन में खंड विकास अधिकारी सुशील कुमार ने कहा कि पंचायती राज भारत के लोकतंत्र की जड़ों को सींचने वाली प्रणाली है। इसके माध्यम से ही गांव-गांव तक शासन की पहुंच संभव होती है। प्रत्येक कर्मचारी का कर्तव्य है कि वह ईमानदारी, निष्ठा और उत्तरदायित्व के साथ अपनी भूमिका निभाए। इस अवसर पर ब्लॉक पंचायत समिति के अध्यक्ष देव राज शर्मा एवं बीडीसी सदस्य जोगिंदर देव आर्य भी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Apr 24, 2025, 13:35 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Una: पंचायतीराज प्रणाली को मजबूत करने, पारदर्शिता बनाए रखने की दिलाई शपथ #SubahSamachar