एनएसएस का विशेष शिविर.. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम
पन्ना लाल भल्ला म्युनिसिपल इंटर कॉलेज हरिद्वार की एनएसएस इकाई का सात दिवसीय विशेष शिविर। तीसरे दिन 'स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य समुदाय के हर नागरिक को स्वच्छता और स्वास्थ्य के महत्व के प्रति जागरूक करना है। इस अभियान के अंतर्गत, एनएसएस स्वयंसेवकों ने आज कार्यक्रम अधिकारी डा० मेघ राज सिंह के नेतृत्व में शिविर स्थल श्याम पुर गांव में एक जागरूकता रैली निकाली।जिसमें 'स्वच्छता ही सेवा', 'एक कदम स्वच्छता की ओर',जल बचाओ जीवन बचाओ, बूंद बूंद पानी भविष्य की निशानी,जल है तो कल है, सतर्क भारत समृद्ध भारत,जागो नागरिक जगाओ देश, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, शिक्षा है जरूरी तभी होगी तरक्की पूरी, मतदान करें राष्ट्र निर्माण करें तथा बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ भविष्य संवारो जैसे नारों से लोगों को प्रेरित किया गया। स्वयंसेवकों ने स्थानीय निवासियों के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया और कचरा प्रबंधन के सही तरीकों का प्रदर्शन किया। जिससे पर्यावरण संरक्षण में मदद मिलेगी। इस दिशा में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे युवाओं से आगे बढ़कर समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को समझने और उन्हें पूरा करने का आग्रह किया। इस अभियान में स्वयंसेवकों और स्थानीय समुदाय के सदस्यों ने भाग लिया। जिन्होंने घर-घर जाकर लोगों को व्यक्तिगत स्वच्छता, पौष्टिक आहार और सिंगल-यूज़ प्लास्टिक के बहिष्कार के बारे में जानकारी दी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 03, 2026, 19:04 IST
एनएसएस का विशेष शिविर.. स्वच्छ भारत, स्वस्थ भारत' अभियान के तहत जन-जागरूकता कार्यक्रम #SubahSamachar
