Solan: विश्व धरोहर के पर बनाए नये स्टॉपेज, सोलन रुकेगी हिमालयन क्वीन
विश्व धरोहर कालका-शिमला रेल लाइन पर चलने वाली हिमालयन क्वीन के रेलवे बोर्ड ने तीन ओर स्टॉपेज बना दिए हैं। अब सोलन, कंडाघाट और कैथलीघाट रेलवे स्टेशन में अप व डाउन में ट्रेन रुकेगी। इससे यात्रियों को सीधे काफी फायदा मिलेगा। कोरोनाकाल के चार साल रेलवे बोर्ड ने एक जनवरी से ट्रेन को नए शेड्यूल से रोकना शुरू कर दिया है। इससे पहले हिमालयन क्वीन दो ही स्टेशनों पर रुकती थी। इससे यात्रियों को काफी दिक्कतें आती थी। कई बार यात्री चलती ट्रेन से उतरने का भी प्रयास करते थे। इससे दुर्घटनाओं का भी अंदेशा बना रहता था। इसे देखते हुए अमर उजाला ने भी समाचार को प्रकाशित किया था। इसके बाद रेलवे बोर्ड ने ट्रेन के स्टॉपेज बनाकर आदेश भी जारी कर दिए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 02, 2026, 14:51 IST
Solan: विश्व धरोहर के पर बनाए नये स्टॉपेज, सोलन रुकेगी हिमालयन क्वीन #SubahSamachar
