Pilibhit News: बीसलपुर के रिछौला घासी के खेतों में पहुंचे नेपाली हाथी, इलाके में फैली दहशत

पीलीभीत की बीसलपुर तहसील के गांव रिछोला घासी के खेतों में मंगलवार तड़के दो हाथियों के आ जाने से हड़कंप मच गया। गांव रिछोला घासी की प्रधान अनीता देवी ने बताया कि उनके गांव के कुछ लोग मंगलवार को तड़के जब खेतिहर क्षेत्र में पहुंचे तो उन्होंने दो हाथी देखे। ये हाथी गन्ने के खेत में थे। ग्रामीणों ने पेड़ पर चढ़कर दोनों का वीडियो बना लिया। गांव में सूचना दी। इसके बाद गांव के काफी लोग लाठी-डंडे लेकर खेतों में पहुंचे। तब तक हाथी काफी आगे निकल गए थे। जानकारी होते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच गई। वन विभाग की टीम ने भी हाथियों को खदेड़ने का प्रयास करना शुरू कर दिया। रेंजर रोहित जोशी ने बताया कि ये हाथी पीलीभीत के माला जंगल से निकलकर बरेली के नवाबगंज क्षेत्र में होते हुए रिछोला घासी पहुंचे हैं। वन विभाग की टीम ने निगरानी कर रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 28, 2025, 10:55 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Pilibhit News: बीसलपुर के रिछौला घासी के खेतों में पहुंचे नेपाली हाथी, इलाके में फैली दहशत #SubahSamachar