कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का शुभारंभ हुआ

कलेक्ट्रेट परिसर से बृहस्पतिवार को राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह का शुभारंभ किया गया। इस मौके पर जागरूकता रैली निकालकर लोगों को यातायात नियमों की जानकारी देकर उसका पालन करने के लिए प्रेरित किया गया। जागरूकता रैली को रवाना करते हुए एडीएम (न्यायिक) प्रेम कुमार राय ने कहा कि सड़क पर होने वाली अधिकांश दुर्घटनाएं यातायात नियमों की अनदेखी के चलते होती है। इन दुर्घटनाओं में कई लोगों की जान चली जाती है तो कई लोग जीवन भर के लिए अपंग हो जाते हैं। यदि सड़क सुरक्षा नियमों का शतप्रतिशत पालन करें तो निश्चित रूप से इस तरह की दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है। इसलिए सड़क पर चलने वाले लोगों को यातायात नियमों का पालन करना चाहिए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 01, 2026, 16:41 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कलेक्ट्रेट परिसर से राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा का शुभारंभ हुआ #SubahSamachar