फगवाड़ा के प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन
जर्नलिस्ट्स क्लब रजिस्टर्ड फगवाड़ा द्वारा फ्रीडम फाइटर हाल के प्रैस क्लब में अध्यक्ष हरीपाल सिंह की अध्यक्षता में राष्ट्रीय प्रेस दिवस मनाया गया। इस अवसर पर बोलते हुए क्लब के अध्यक्ष हरीपाल सिंह ने कहा कि पत्रकार की कलम आजाद होनी चाहिए व पत्रकारों को भी निष्पक्षता के साथ समाज में काम करने की जरूरत है। इस अवसर पर क्लब के उपाध्यक्ष तरनजीत सिंह किनड़ा व हरमिंदर सिंह बसरा ने कहा कि पत्रकारिता लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है। समाज व सरकारों को चौथे स्तंभ की मान मर्यादा का ध्यान रखना चाहिए। उन्होंने कहा कि पत्रकारिता के फील्ड में जो नए नौजवान आ रहे हैं उन्हें एक मर्यादा में रहकर अपनी जिम्मेवारी निभानी चाहिए ना कि किसी को तंग परेशान करके पीली पत्रकारिता करनी चाहिए। क्लब मेंबरों ने इस अवसर पर मुक्तसर क्षेत्र में एक आढ़ती द्वारा कवरेज कर रहे एक पत्रकार की मारपीट करने की घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए कहा कि ऐसी धक्केशाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने देशभर में पत्रकारों पर हो रहे हमले व झूठे पुलिस केस दर्ज करने की भी निंदा की। इस अवसर पर राकेश सूद, प्रिथीपाल सिंह बोला, सतवंत सिंह, हणेश मेहता, एम एस राजा आदि भी उपस्थित थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 04:12 IST
फगवाड़ा के प्रेस क्लब में राष्ट्रीय प्रेस दिवस का आयोजन #SubahSamachar
