हिसार: न तो जलघरों की सफाई न ही पानी में दवाओं का ठीक से हो रहा इस्तेमाल, प्रदेश में भी घट सकती हैं इंदौर जैसी घटना: सांसद जयप्रकाश

प्रदेश में न तो जलघरों व नहरों की सफाई हो रही है और न ही पानी में दवाओं का ठीक से इस्तेमाल हो रहा है। ऐसे में इंदौर जैसी घटना यहां भी घट सकती है। यह बात सांसद जयप्रकाश ने रविवार को पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस में पत्रकारों से बातचीत में कही। वह यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पहुंचे थे। इस मौके पर इंदौर में दूषित पानी से हुई मौतों के मामले में सांसद ने कहा कि बाढ़ और जलभराव के बाद हिसार सहित पूरे प्रदेश के जलघरों और नहरों में भारी गाद जमा हो गई है लेकिन सरकार ने इसकी सफाई ही नहीं करवाई। मनरेगा के तहत पहले जलघर, नालों और नहरों की नियमित सफाई को भी प्रदेश सरकार ने बंद कर दिया है, जिस कारण लोगों को दूषित पानी मिल रहा है। सरकार की तरफ से निराशा हाथ लगने पर मिंगनीखेड़ा के ग्रामीणों को खुद अपने स्तर पर ही जलघर की सफाई करवानी पड़ी। मनरेगा के बारे में सांसद जयप्रकाश ने कहा कि केंद्र ने 40 प्रतिशत हिस्सेदारी राज्यों पर डाल दी है जबकि प्रदेश सरकार 10 प्रतिशत हिस्सा भी नहीं दे रही। सरपंचों ने उन्हें बताया कि पंचायतों के पक्के बिल तक लंबित हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मनरेगा से महात्मा गांधी का नाम हटा दिया गया है और अन्य योजनाओं के नाम भी बदले जा रहे हैं, जो गलत हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 04, 2026, 18:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


हिसार: न तो जलघरों की सफाई न ही पानी में दवाओं का ठीक से हो रहा इस्तेमाल, प्रदेश में भी घट सकती हैं इंदौर जैसी घटना: सांसद जयप्रकाश #SubahSamachar