फगवाड़ा में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, देखिए ये CCTV

फगवाड़ा में चोरों के हौसले बुलंद हैं। उन्हें पुलिस का कोई खौफ नहीं है। चोर दिनदहाड़े भीड़भाड़ वाली जगह पर चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं। ताजा मामला फगवाड़ा के मॉडल टाउन स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के नजदीक का है। यहां चोर दिन के उजाले में गुरुद्वारा के नजदीक से मोटरसाइकिल चोरी कर ले गया। सिटी पुलिस को दी शिकायत में साहिल बैंस निवासी गांव बंडाला जिला जालंधर ने बताया कि वह एसी मैकेनिक का काम करता है। उसने सुबह 9:00 बजे अपनी मोटरसाइकिल (स्प्लेंडर) अपनी दुकान के पास खड़ी की थी। शाम करीब 4:00 बजे मोटरसाइकिल वहां नहीं थी। सीसीटीवी खंगालने पर पता चला कि उसकी बाइक चोरी हो गई है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 06, 2026, 11:26 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फगवाड़ा में दिनदहाड़े मोटरसाइकिल चोरी, देखिए ये CCTV #SubahSamachar