मोगा पुलिस ने खेतों में जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक
मोगा जिला प्रशासन और पुलिस विभाग की ओर से किसानों को लगातार जागरूक किया जा रहा है कि किसान कृषि मशीनरी का उपयोग करें और पराली को आग लगाने से बचें। इसी क्रम में थाना सदर मोगा के एस.एच.ओ. गुरसेवक सिंह ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों का दौरा किया और किसानों को पराली प्रबंधन के लाभों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पराली जलाने से पर्यावरण को भारी नुकसान होता है और इससे वायु प्रदूषण बढ़ता है। उन्होंने किसानों से अपील की कि वे सरकार द्वारा उपलब्ध कराई गई मशीनरी — जैसे हैप्पी सीडर, सुपर सीडर, रोटावेटर आदि का इस्तेमाल करें और स्वच्छ वातावरण बनाए रखने में सहयोग दें। मोगा पुलिस और प्रशासन का लक्ष्य है कि जिले को “नो पराली बर्निंग ज़ोन” बनाया जाए, ताकि आने वाले वर्षों में पर्यावरण प्रदूषण में और कमी लाई जा सके।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 05, 2025, 12:31 IST
मोगा पुलिस ने खेतों में जाकर किसानों को पराली न जलाने के लिए किया जागरूक #SubahSamachar
