फतेहाबाद में विधायक रणधीर पनिहार ने किया ध्वजारोहण

शहर के डांगरा रोड स्थित लघु सचिवालय परिसर में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें मुख्य रूप से नलवा विधायक रणधीर पनिहार ने ध्वजारोहण किया। इस दौरान विधायक ने परेड की सलामी ली। विधायक रणधीर पनिहार ने बताया कि सभी देश, प्रदेश व क्षेत्रवासियों की गणतंत्र दिवस की बधाई देते है और स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों को नमन करता हु। विधायक ने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा आमजन के हित ने अनेक ऐसे कार्य किए जा रहे हैं जिसके तहत लोगों को सीधा सरकारी योजनाओं का लाभ मिल रहा हैं उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा एक क्लिक से किसानों के खाते में फसल खरीद के बाद राशि दी जाती है, सरकार द्वारा मुख्यमंत्री बागवानी योजना शुरू की जिससे उनको लाभ मिल रहा हैं। उन्होंने कहा कि ऐसा करने वाला हरियाणा देश का पहले राज्य बना हैं।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 26, 2026, 09:50 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फतेहाबाद में विधायक रणधीर पनिहार ने किया ध्वजारोहण #SubahSamachar