भाटापारा में गणेश पंडाल समितियों की बैठक, अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश

भाटापारा में गणेश उत्सव को लेकर भाटापारा शहर थाना परिसर में गणेश पंडाल समितियों की बैठक आयोजित की गई। बैठक में शहर की लगभग 20 गणेश पंडाल समितियों के पदाधिकारी शामिल हुए। इस दौरान एसडीओपी तारेश साहू, तहसीलदार यशवंत राज और थाना प्रभारी प्रविण मिंज मौजूद रहे। बैठक में अधिकारियों ने समितियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि किसी भी समिति को डीजे बजाने की अनुमति नहीं होगी। पंडालों में बिजली की व्यवस्था के लिए विद्युत विभाग से अस्थायी कनेक्शन लेना अनिवार्य रहेगा। साथ ही प्रत्येक पंडाल में अग्नि शमन यंत्र रखना होगा। समिति के सदस्य ही पंडालों में रात रुकेंगे। गणेश प्रतिमा का विसर्जन एक ही दिन शिवनाथ नदी सेमरिया में किया जाएगा। विसर्जन का समय दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक तय किया गया है। इसके साथ ही मदिरापान पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बैठक में समितियों ने अधिकारियों से मांग रखी कि विसर्जन स्थल पर शाम के समय पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था नहीं रहती, जिससे असुविधा होती है। इस पर अधिकारियों ने आश्वासन दिया कि सभी गणेश प्रतिमाओं का एक ही दिन विसर्जन होगा और नदी तट पर प्रकाश व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 26, 2025, 19:03 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भाटापारा में गणेश पंडाल समितियों की बैठक, अधिकारियों ने दिए दिशा-निर्देश #SubahSamachar