Meerut: मवाना में एएस इंटर कॉलेज में बाल अधिकार सप्ताह के तहत मनाया गया बचपन उत्सव
मेरठ के मवाना में एएस इंटर काॅलेज मवाना में सच्ची सहेली NGO व एसबीआई फाउंडेशन के द्वारा बाल अधिकार सप्ताह के तहत बचपन उत्सव मनाया गया जिसमें छात्र-छात्राओं को उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। रैली में छात्र-छात्राओं ने नारो के माध्यम से बताया कि हमें चाहिए शिक्षा, सुरक्षा, समानता , खेलकूद व मनोरंजन आदि का अधिकार चाहिए। सच्ची सहेली NGO और एसबीआई फाउंडेशन दोनों मिलकर बच्चों के लिए एक ऐसा प्लेटफॉर्म तैयार कर रहे हैं। जहां पर बच्चे खुलकर पीरियड्स के ऊपर बात कर सके क्योंकि पीरियड्स हमारे लिए शर्म की नहीं गर्व की बात है। रैली में प्रबंधक पवन कुमार रस्तोगी, प्रधानाचार्य डॉ मेघराज सिंह , पारुल शर्मा ,ममता शर्मा,अंजू सिंह शामिल रही।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 20, 2025, 16:17 IST
Meerut: मवाना में एएस इंटर कॉलेज में बाल अधिकार सप्ताह के तहत मनाया गया बचपन उत्सव #SubahSamachar
