Meerut: दौराला में असामाजिक तत्वों ने तीन मजार तोड़ीं, पुलिस ने कराया ठीक, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील

मेरठ के दौराला क्षेत्र में शुक्रवार को असामाजिक तत्वों ने माहौल बिगाड़ने का प्रयास किया। हाईवे पर रुहासा मार्ग पर दो और नगली मार्ग पर एक मजार को तोड़ दिया गया। घटना की जानकारी मिलते ही सीओ दौराला प्रकाश चंद्र अग्रवाल पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने मजारों की स्थिति देखी और तुरंत ही उन्हें ठीक कराया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि आरोपियों की तलाश की जा रही है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा। साथ ही मामले की रिपोर्ट उच्च अधिकारियों को भी भेज दी गई है। गौरतलब है कि हाल ही में फलावदा क्षेत्र में भी मजारों को तोड़े जाने की घटना सामने आई थी, जिसको लेकर लोगों में अब

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 26, 2025, 18:21 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Meerut: दौराला में असामाजिक तत्वों ने तीन मजार तोड़ीं, पुलिस ने कराया ठीक, लोगों से शांति बनाए रखने की अपील #SubahSamachar