कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान; VIDEO
सुरियावां बाजार के बीचों बीच कपड़े की दुकान में भीषण आग लग गई। सोमवार की देर रात नगर के होलसेल कपड़े की कान महेंद्र प्रसाद नारायण दास में अचानक भीषण आग लगने से लाखों का नुकसान हो गया। आग इतनी तेज थी कि कुछ ही मिनटों में बेसमेंट से लेकर तीसरी मंजिल तक का पूरा हिस्सा जलकर राख हो गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट या पटाखे से उठी चिंगारी बताई जा रही है। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप ले लिया और आस-पास की दुकानों तक फैलने लगी। मौके पर सूचना पाकर दमकल विभाग की चार गाड़ियाँ पहुंची और घंटों की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है। दुकान मालिक महेंद्र प्रसाद जायसवाल के अनुसार, आग में लाखों रुपये का माल जलकर नष्ट हो गया है। फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है, लेकिन आर्थिक नुकसान भारी बताया जा रहा है। घटना से पूरे बाजार में अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है। पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचकर आग लगने के कारणों की जांच में जुट गए हैं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 21, 2025, 09:57 IST
कपड़े की दुकान में भीषण आग, लाखों का नुकसान; VIDEO #SubahSamachar