भिवानी की मनीषा की मौत मामला, अंतिम संस्कार के सात दिन बाद मनीषा के घर हुई श्रद्धांजलि सभा

जिले के गांव ढाणी लक्ष्मण में 19 वर्षीय शिक्षिका मनीषा की मौत मामले में अंतिम संस्कार किए जाने के सात दिन बाद श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। बुधवार को मनीषा के घर पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में वैरागी समाज के अनेक प्रबुद्ध लोगों ने शिरकत कर दिवंगत बेटी की आत्मिक शांति की प्रार्थना की। श्रद्धांजली सभा में हरियाणा वैरागी सभा के प्रधान शिवकुमार पंवार, भिवानी वैरागी सभा से कृष्ण, दादरी से सूबे सिंह फौजी, वरिष्ठ उप प्रधान डॉ दीपक वैरागी, विरेन्द्र आर्य बाढड़ा, बक्सीराम चेयरमैन, वरिष्ठ उप प्रधान मुकेश खटकड़ शामिल थे। उन्होंने बेटी की मौत पर परिजनों को ढांढस बंधाया वहीं उसकी मौत की सच्चाई सामने लाने के लिए सीबीआई से भी मांग की। वहीं, मृतक मनीषा के पिता संजय ने कहा कि उन्हें अब सीबीआई से उम्मीद है कि जल्द से जल्द उनकी बेटी के हत्यारों को गिरफ्तार किया जाए और मौत की सच्चाई सबके सामने लाई जाए।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Aug 27, 2025, 11:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


भिवानी की मनीषा की मौत मामला, अंतिम संस्कार के सात दिन बाद मनीषा के घर हुई श्रद्धांजलि सभा #SubahSamachar