मंडी: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी हुईं शामिल
देश की एकता, अखंडता और सशक्त भारत के प्रतीक लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में आज मंडी के पड्डल मैदान से लेकर सेरी मंच तक रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। उन्होंने सरदार पटेल की प्रतिमा पर पुष्पांजलि एवं माल्यार्पण कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की। सांसद इंदु गोस्वामी ने अपने संबोधन में कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में, वर्ष 2014 से सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। सरदार पटेल ने देश को एक सूत्र में पिरोने का कार्य किया और आधुनिक भारत की नींव रखी। इस अवसर पर सेरी मंच के पास पूर्व मंत्री सदर के विधायक अनिल शर्मा और बल्ह के विधायक इंद्र सिंह गांधी, जिला अध्यक्ष निहाल चंद, भीम सेन ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित किया। नेताओं ने सरदार पटेल को देश की एकता का प्रतीक बताते हुए कहा कि आज देश की युवा पीढ़ी को उनके जीवन से प्रेरणा लेकर राष्ट्र निर्माण में योगदान देना चाहिए। इस अवसर पर जिला सह प्रभारी भीमसेन, नगर निगम मेयर वीरेंद्र भट्ट, जिला महामंत्री करण ठाकुर, मीडिया प्रभारी राकेश वालिया, गोविंद ठाकुर, डॉ. वंदना, सुमन व अन्य मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Oct 31, 2025, 12:40 IST
मंडी: रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद इंदु गोस्वामी हुईं शामिल #SubahSamachar
