Mandi: विधायक अनिल शर्मा बोले- वीरभद्र जो कहते थे वो होकर रहता था, इस सरकार पर अफसरशाही हावी

पूर्व मंत्री एवं मंडी सदर से भाजपा विधायक अनिल शर्मा ने प्रदेश की सुक्खू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि प्रदेश सरकार पर अफसरशाही पूरी तरह से हावी हो चुकी है। इस सरकार में काम करवाना बहुत ही मुश्किल है। मंडी में अनिल शर्मा ने कहा कि डा. परमार से लेकर अब तक के मुख्यमंत्रियों के काम का आंकलन करें तो ऐसा पहली बार देखने को मिल रहा है कि अफसरशाही सरकारी पर पूरी तरह से हावी है। जो काम महीनों में हो जाने चाहिए उन्हें करने में वर्षों लग रहे हैं। उन्होंने कहा कि भले की स्व. वीरभद्र सिंह के साथ उनके वैचारिक मतभेद थे लेकिन वह एक बार जिस काम को करने की कह देते थे वो हर हाल में होता था। लेकिन मौजूदा सरकार में ऐसा नहीं है। सरकार व्यवस्था परिवर्तन का नारा तो दे रही है लेकिन यह तब तक फलीभूत नहीं हो सकता जब तक सरकार अफसरशाही पर लगाम नहीं लगाती और ऐसा करना सरकार का ही काम है। अनिल शर्मा ने कहा कि सरकार की अफसरशाही पर पकड़ इतनी कमजोर है कि यहां काम करने की बजाय उन्हें घुमाने पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बतौर पीएसी चेयरमैन वे अधिकारियों को अपने पास बुलाकर उनको लगाने लगाने का प्रयास तो करते हैं लेकिन फिर भी यह अधिकारी काम करने की बजाय उसमें टाल मटोल ही करते हैं। अनिल शर्मा ने बताया कि ढाई वर्ष पहले सीएम ने उन्हें यूडी के तहत तीन करोड़ की धनराशि दी लेकिन उन पैसों को अधिकारियों की कारगुजारियांें से इस्तेमाल करने में लंबा समय बीत गया। सीएमओ मंडी ने बातों को ऐसे घुमाया जिस कारण उसमें देरी हुई। इसलिए पैसा होने के बाद भी विकास कार्यों को करवाने में अधिकारी अडंगा अड़ा रहे हैं जोकि व्यवस्था परिवर्तन वाली सरकार के लिए चिंता की बात है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 02, 2025, 14:24 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


Mandi: विधायक अनिल शर्मा बोले- वीरभद्र जो कहते थे वो होकर रहता था, इस सरकार पर अफसरशाही हावी #SubahSamachar