VIDEO: मेट्रो में नाैकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, आरोपी दबोचा
आगरा में मेट्रो में नौकरी लगवाने के नाम पर करीब 20 लाख रुपये की ठगी करने वाले अभियुक्त को थाना किरावली पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी ने अपने रिश्तेदारों के मेट्रो में उच्च पद पर होने की बताकर पीड़ित से रकम ऐंठी थी। थाना किरावली क्षेत्र के ग्राम गुढ़ा निवासी गजेंद्र सिंह की तहरीर पर दर्ज मुकदमे के अनुसार कागारौल थाना क्षेत्र के ग्राम गहर्रा कलां निवासी सुशील कुमार पुत्र हरदम सिंह ने नौकरी लगवाने का भरोसा दिलाकर बैंक खातों व नकदी में लगभग 20 लाख रुपये ले लिए। नौकरी न लगने पर आरोपी ने गाली-गलौज, मारपीट और जान से मारने की धमकी दी। प्रभारी निरीक्षक सत्यवीर सिंह ने बताया है कि पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर सुशील कुमार को गहर्रा कलां से गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने नौकरी दिलाने के नाम पर पैसे लेने की बात स्वीकार की है। इसके बाद आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 12, 2026, 19:12 IST
VIDEO: मेट्रो में नाैकरी लगवाने का झांसा देकर 20 लाख की ठगी, आरोपी दबोचा #SubahSamachar
