फिरोजपुर में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या

फिरोजपुर के गांव फत्तू वाला में पुरानी रंजिश को लेकर दो गुटों के बीच भिड़ंत हो गई। एक गुट के लोगों ने दूसरे गुट के एक व्यक्ति को पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। बताया जा रहा है कि उनकी पुरानी रंजिश थी। छोटी दिवाली की देर शाम कपड़े लेकर अपने घर आते समय पीछे से आरोपियों ने उनकी बाइक को टक्कर मारी और उसके बाद अपने साथियों को बुलाकर इन पर हमला बोल दिया। हमले में दर्शन सिंह जख्मी हो गया। उसे जख्मी हालत में ममदोट अस्पताल लेकर जाया जा रहा था तो आरोपियों ने उनका रास्ता रोक लिया। उसकी रास्ते में ही मौत हो गई। सूचना मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच अपनी कार्रवाई शुरू कर दी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 20, 2025, 09:46 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


फिरोजपुर में पुरानी रंजिश में युवक की हत्या #SubahSamachar