Lakhimpur Kheri: घर की कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत, मां की हालत नाजुक
लखीमपुर खीरी के भीरा थाना क्षेत्र के पकरिया सल्लिहा गांव में मंगलवार सुबह करीब 11 बजे दर्दनाक हादसा हुआ। एक घर की पुरानी कच्ची दीवार अचानक गिर जाने से मां-बेटा मलबे में दब गए। हादसे में 23 वर्षीय युवक सरजीत की मौत हो गई, जबकि उसकी मां मीना देवी (55 वर्ष) गंभीर रूप से घायल हो गईं। उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 26 फरवरी को सरजीत की शादी होनी थी। इस हादसे में परिवार की खुशियां छीन लीं।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 15:20 IST
Lakhimpur Kheri: घर की कच्ची दीवार गिरने से युवक की मौत, मां की हालत नाजुक #SubahSamachar
