महाराजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वांछित आरोपी गिरफ्तार
महाराजपुर थाना क्षेत्र में पुलिस ने मारपीट और जानलेवा हमले सहित कई मामलों में वांछित चार आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। थाना प्रभारी राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम ने मनीष पासी निवासी गंगागंज उम्र 22 वर्ष, मनोज निवासी कमालपुर (36), सुनील निवासी कमालपुर (35) और रामबाबू निवासी शेखपुर (35) को विभिन्न स्थानों से गिरफ्तार किया है। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि सभी आरोपियों को आवश्यक कानूनी कार्रवाई के लिए न्यायालय में पेश किया गया है और मामले की जांच जारी है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 20, 2026, 16:25 IST
महाराजपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, चार वांछित आरोपी गिरफ्तार #SubahSamachar
