महंत बलवीर गिरि ने श्री बेणी माधव का किया दर्शन, विधि-विधान से की पूजा अर्चना

मत्स्य पुराण, पद्म पुराण और अग्नि पुराण के अनुसार, वेणी माधव मंदिर को प्रयागराज का प्रमुख मंदिर माना गया है। भगवान विष्णु का यह शालिग्राम विग्रह प्रयागराज का अधिष्ठाता देवता है और वे यहां भगवान वेणी माधव के रूप में विराजमान हैं। इसलिए, इसे भगवान माधव के द्वादश अर्थात बारह मंदिरों में से प्रमुख मंदिर का दर्जा प्राप्त है। यह मंदिर त्रिवेणी संगम से लगभग एक किलोमीटर दूर दारागंज क्षेत्र में स्थित है। इस मंदिर को बेनी माधव मंदिर भी कहा जाता है। पुराणों और रामचरित मानस के अनुसार भगवान वेणी माधव के दर्शन के बिना त्रिवेणी संगम में पवित्र स्नान या डुबकी लगाने का पूर्ण लाभ नहीं मिलता। महान भक्त संत भगवान श्री चैतन्य महाप्रभु ने भगवान वेणी माधव के दर्शन के बाद यहां संकीर्तन करते हुए आनंद में नृत्य किया था।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 23, 2025, 17:58 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


महंत बलवीर गिरि ने श्री बेणी माधव का किया दर्शन, विधि-विधान से की पूजा अर्चना #SubahSamachar