मुक्तसर साहिब में मेला माघी शुरू, कड़ाके की सर्दी में उमड़ी संगत
दशम पातशाह श्री गुरु गोबिंद सिंह के चालीस मुक्तों की शहादत की साक्षी मुक्तसर की पवित्र धरती पर मेला माघी शुरु हो गया है। मेला माघी के चलते बड़ी गिनती में संगतों का मुक्तसर आगमन हुआ है। मुख्यमंत्री भगवंत मान आज मुक्तसर साहिब में माघी मेला में हिस्सा लेंगे। वेगुरुद्वारा साहिब में माथा टेकेंगे। इसके बाद वे रैली में शिरकत कर पंजाब के लोगों को संबोधित करेंगे। लोहड़ी की रात से ही संगत पहुंचने लगी थी और सुबह से बाद दोपहर तक गुरुद्वारा श्री दरबार साहिब पहुंचने और पवित्र सरोवर में स्नान का सिलसिला चलता रहेगा। न्यूनतम 4 डिग्री तापमान में कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच भी संगतों की आस्था कम होने का नाम नहीं ले रही और संगत स्नान को उमड़ने लगी है। हालांकि संगत रात 12 बजे आने लगी थी और इस दरमियान तो न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक आंका जा रहा था।संगतों ने चालीस मुक्तों को नमन करते हुए उनकी शहादत को याद किया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 09:00 IST
मुक्तसर साहिब में मेला माघी शुरू, कड़ाके की सर्दी में उमड़ी संगत #SubahSamachar
