भगवान वराह जयंती...बदरीनाथ धाम में हुई पूजा-अर्चना
वराह जयंती के पावन अवसर पर श्री बदरीनाथ धाम में देर रात्रि को भगवान नारायण के तीसरे अवतार भगवान वराह की विशेष पूजा-अर्चना संपन्न हुई।बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने बताया है कि बदरीनाथ धाम रावल अमरनाथ नंबूदरी ने सोमवारदेर रात्रि को अलकनंदा नदी तट स्थित पवित्र वराह शिला तथा मां अलकनंदा गंगा का विधि-विधानपूर्वक पूजन कर आरती संपन्न की। सबके सुख समृद्धि की कामना की गई।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 26, 2025, 12:36 IST
भगवान वराह जयंतीबदरीनाथ धाम में हुई पूजा-अर्चना #SubahSamachar