पालतू पशु खुरपका बीमारी की चपेट में, तड़प रहे बेजुबान, खाली हाथ खड़े किसान
भीतरगांव कस्बे के खदरी गांव के किसानों का आरोप है कि पिछले कई दिनों से उनके पालतू पशु खुरपका बीमारी की चपेट में हैं। पशुओं के पैरों में घाव होने के कारण उन्होंने चारा खाना बंद कर दिया है। ग्रामीण अपनी आंखों के सामने अपने जीविकोपार्जन के मुख्य साधन मवेशियों को दम तोड़ते देख रहे हैं। जो मवेशी बैठ जा रहा है वह उठ नहीं पा रहा है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 17, 2026, 19:52 IST
पालतू पशु खुरपका बीमारी की चपेट में, तड़प रहे बेजुबान, खाली हाथ खड़े किसान #SubahSamachar
