भिवानी के गांव जाटूलुहारी में शराब ठेकेदार ने पिलाई मकर सक्रांति पर शराब, एक की मौत
गांव जाटूलुहारी में मकर सक्रांति पर शराब ठेकेदार पर लोगों को शराप पिलाने का आरोप है वहीं शराब पीने से एक व्यक्ति की मौत हो चुकी है जबकि पांच लोगों की हालत बिगड़ गई है। जहरीली शराब से मौत का मामला सामने आने के बाद हड़कंप मच गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 14, 2026, 14:33 IST
भिवानी के गांव जाटूलुहारी में शराब ठेकेदार ने पिलाई मकर सक्रांति पर शराब, एक की मौत #SubahSamachar
