मोगा में शहीदी दिवस को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन
श्री गुरु तेग बहादुर जी के 350वें शहीदी दिवस को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन सोमवार को मोगा की नई दाना मंडी में किया गया। इस पावन अवसर पर पंजाब विधानसभा के स्पीकर श्री कुलतर सिंह सांधवा, मोगा जिले के चारों विधायक, डिप्टी कमिश्नर मोगा, एसएसपी मोगा सहित भारी संख्या में स्कूलों के छात्र-छात्राएँ और आम श्रद्धालु संगत उपस्थित रही। कार्यक्रम में शाम 5:30 बजे से 7:00 बजे तक ढाडी वारां के माध्यम से संगत को श्री गुरु तेग बहादुर जी के महान इतिहास और बलिदान से अवगत करवाया गया। इसके उपरांत करीब 45 मिनट के लाइट एंड साउंड शो के माध्यम से श्री गुरु तेग बहादुर जी के जीवन के इतिहास के बारे में दिखाया गया । श्रद्धालुओं ने पंजाब सरकार द्वारा आयोजित इस ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम की खूब सराहना की।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 18, 2025, 05:12 IST
मोगा में शहीदी दिवस को समर्पित लाइट एंड साउंड शो का आयोजन #SubahSamachar
