लखीमपुर खीरी में तेंदुआ और उसके दो शावक पिंजरे में कैद, पूर्व प्रधान पर किया था हमला

लखीमपुर खीरी के धौरहरा क्षेत्र में वन रेंज शारदा नगर के नकहा गांव निवासी पूर्व प्रधान प्रकाश चंद्र उर्फ मोतीलाल पर हमला करने वाला तेंदुआ पकड़ा गया। मादा तेंदुआ साथ उसके दो शावक भी वन विभाग के पिंजरे में कैद हो गए। क्षेत्रीय वनाधिकारी शारदा नगर अभय कुमार मल्ल के नेतृत्व में वन विभाग टीम को महज पांच घंटे में बड़ी सफलता हाथ लगी। तेंदुए को स्वास्थ्य परीक्षण के बाद जंगल में छोड़ा जाएगा।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Sep 11, 2025, 10:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


लखीमपुर खीरी में तेंदुआ और उसके दो शावक पिंजरे में कैद, पूर्व प्रधान पर किया था हमला #SubahSamachar