ललितपुर: कोहरे की चादर में लिपटा जिला, हाइवे पर लाइट जलाकर चले वाहन
कोहरे की चादर में मंगलवार की सुबह लिपटा रहा। शीतलहर ने मौसम को और सर्द बना दिया। दृश्यता कम होने से सड़को सहित हाइवे पर वाहन हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से चले। मंगलवार की सुबह से ही जिले में चारों ओर घना कोहरा छा गया। हालत ऐसी थी कि सड़क पर कोहरे से दृश्यता काफी कम रही। तापमान में गिरावट आई और तापमान 6 से 7 डिग्री सेल्सियस रहने से लोग अपने घरों के अंदर ही दुबके रहे और आग जलाकर उसके सामने बैठे रहे। जरूरी काम होने पर ही लोग घरों से निकले। सबसे ज्यादा खराब हालत सड़कों पर दिखी। यहां वाहन हेडलाइट और फॉग लाइट जलाकर धीमी रफ्तार से चलते रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 11:35 IST
ललितपुर: कोहरे की चादर में लिपटा जिला, हाइवे पर लाइट जलाकर चले वाहन #SubahSamachar
