VIDEO: दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी

आगरा के मलपुरा क्षेत्र के सिरौली में दिनदहाड़े बंद मकान को चोरों ने निशाना बना लिया। जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को सिरौली के प्रगति प्रेम विहार के रहने वाले दुलीचंद शर्मा सुबह एक अस्पताल में नौकरी करने के लिए गए थे। इसके बाद सुबह करीब 11 बजे उनकी पत्नी पुष्पा शर्मा धनौली अपने में मायके भाई दूज का त्योहार मनाने गईं थीं। इसी बीच शाम को करीब 4:30 बजे दुलीचंद घर पहुंचे तो चोर लाखों रुपए के सोने-चांदी के आभूषणों सहित 15 हजार रुपये की नकदी ले गए थे। पीड़ित परिवार ने बताया कि चोर करीब तीन लाख रुपये का सामान ले गए। थाना मलपुरा प्रभारी विनोद कुमार मिश्र ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Oct 24, 2025, 18:06 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


VIDEO: दिनदहाड़े मकान का ताला तोड़कर लाखों की चोरी #SubahSamachar