कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने गांव टक्का में सुनीं लोगों की समस्याएं

कुटलैहड़ विधानसभा क्षेत्र के विधायक विवेक शर्मा ने गांव टक्का का दौरा कर स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुना। इस दौरान ग्रामीणों ने सड़क, पेयजल, बिजली, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूत सुविधाओं से जुड़ी अपनी समस्याएं विधायक के समक्ष रखीं। विधायक विवेक शर्मा ने लोगों को आश्वासन दिया कि जनसमस्याओं का समाधान चरणबद्ध तरीके से प्राथमिकता के आधार पर किया जाएगा। उन्होंने संबंधित विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि जनता की समस्याओं के समाधान में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Jan 14, 2026, 14:43 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कुटलैहड़ विधायक विवेक शर्मा ने गांव टक्का में सुनीं लोगों की समस्याएं #SubahSamachar