कुनिहार: उफनती गंबर खड्ड को पार करते हुए बहा कांडी गांव का व्यक्ति
विकास खंड कुनिहार की मान पंचायत के कांडी गांव का 40 वर्षीय व्यक्ति ज्यालंग गांव के पास उफनती गंबर खड्ड को पार करते हुए पानी के तेज बहाव में बह गया । पंचायत प्रधान सुरेंद्र कुमार ने बताया कि मंगलवार सुबह करीब 10:00 बजे कांडी गांव का फौजी नामक युवक ज्यालंग गांव के पास गंबर खड्ड को पार करते हुए बह गया। ग्रामीणों ने व्यक्ति को काफी दूर तक खड्ड के किनारे ढूंढते रहे लेकिन अभी तक पता नहीं चल पाया है। प्रधान ने बताया कि इसकी सूचना पुलिस को दी गई। उन्होंने बताया कि युवक की तलाश की जा रही है।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Aug 20, 2025, 14:10 IST
कुनिहार: उफनती गंबर खड्ड को पार करते हुए बहा कांडी गांव का व्यक्ति #SubahSamachar