कर्णप्रयाग...नगर पालिका ने संगम तट पर चलाया सफाई अभियान, पर्यावरण मित्रों ने भी दिया सहयोग
नगर पालिका की ओर से अलकनंदा और संगम तट पर सफाई अभियान चलाया गया। नगर पालिका के पर्यावरण मित्रों और स्टॉफ कर्मचारियों ने एचटीएफ प्लांट, आश्रम, शिवालय आदि स्थानों पर सफाई करते हुए कूड़े कचरे का उठाकर डंपिग जोन में डाला। नगर पालिका के अध्यक्ष गणेश शाह ने बताया की पालिका द्वारा समय समय सफाई अभियान चलाया जाता है। इस मौके पर अवर अभियंता हरीश मैठाणी, सुपरवाईजर राहुल कुमार आदि मौजूद रहे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Nov 04, 2025, 20:01 IST
कर्णप्रयागनगर पालिका ने संगम तट पर चलाया सफाई अभियान, पर्यावरण मित्रों ने भी दिया सहयोग #SubahSamachar
