कानपुर: हाते का ताला तोड़कर तीन भैंस चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश

महाराजपुर थाना क्षेत्र के नगरा गांव में बीती रात चोरों ने एक हाता से तीन भैंसें चुरा लीं। पीड़ित छोटे कुशवाहा ने बताया कि रात में भैंसों को चारा खिलाकर वह घर लौट गए थे। अगली सुबह जब वह हाता पहुंचे तो ताला टूटा मिला और अंदर जाकर देखा तो तीनों भैंसें गायब थीं। घटना की जानकारी मिलते ही डायल 112 पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। पीड़ित ने बताया कि चोर भैंसों की जंजीरें खोलकर ले गए है। चोरी हुई भैंसों की अनुमानित कीमत लगभग दो लाख रुपए बताई जा रही है। ग्रामीणों का कहना है कि सर्दियों में चोरी की घटनाएं बढ़ जाती हैं और पुलिस गश्त न होने से चोरों के हौसले बुलंद हैं। इस वारदात से गांव में दहशत और आक्रोश का माहौल है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 13:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: हाते का ताला तोड़कर तीन भैंस चोरी, ग्रामीणों में आक्रोश #SubahSamachar