कानपुर: जाजमऊ में जनरेटर की चिंगारी से रूई धुनाई मशीन जली
जाजमऊ के जेके चौराहे के पास फ्लाईओवर के नीचे शमीम रजाई-गद्दे भरने का काम करते हैं। दोपहर को जनरेटर से रुई धुनाई मशीन चलाई जा रही थी। जनरेटर से निकली चिंगारी पास पड़ी रुई पर जा गिरी। इससे आग भड़क उठी और देखते ही देखते उसकी लपटे विकराल हो गईं। पाइप से पानी डालकर दुकानदार शमीम और अन्य लोगों ने आग बुझाई। हालांकि, तब तक वहां पड़ा माल जलकर राख हो गया।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 01, 2025, 17:41 IST
कानपुर: जाजमऊ में जनरेटर की चिंगारी से रूई धुनाई मशीन जली #SubahSamachar
