कानपुर: पड़ोसी युवक ने वृद्धा के घर में की तोड़फोड़, गहने और नकदी गायब
महाराजपुर थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में मंगलवार की रात वृद्धा अनुसुइया सिंह के घर में पड़ोसी युवक ने जमकर तोड़फोड़ की। वृद्धा ने बताया कि उनके पति का निधन हो चुका है और वह अपने बेटे संदीप के साथ रहती हैं। बुधवार को जब वह बाहर गई थीं तब घर पर बेटा अकेला था बेटा अपने खाने के लिए अंडे बना रहा था तभी पड़ोसी युवक ललित सिंह आया और जबरन अंडा खिलाने की बात कहने लगा जिस पर दोनों में कहासुनी हो गई। आरोपी युवक धमकी देते हुए चला गया लेकिन रात करीब नौ बजे दोबारा घर पहुंचा और कमरे के दरवाजे तोड़ते हुए किचन का पूरा सामान बाहर फेंक दिया कुछ सामान गली में तो कुछ तालाब में फेंक दिया गया और पूरे घर में तोड़फोड़ की गई। घर में रखी साइकिल को कई टुकड़ों में तोड़ दिया। पीड़िता ने बताया कि इस दौरान उनके सोने के गहने और 2700 रुपए भी गायब हो गए। ग्रामीणों ने रोकने की कोशिश की लेकिन आरोपी नहीं माना और लगातार तोड़फोड़ करता रहा। वृद्धा ने कहा कि जब वह घर लौटी तो सब कुछ तहस नहस पड़ा हुआ था घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस को तहरीर दी गई है। महाराजपुर थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि शिकायत प्राप्त हुई है। मामले की जांच की जा रही है और रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 10, 2025, 20:36 IST
कानपुर: पड़ोसी युवक ने वृद्धा के घर में की तोड़फोड़, गहने और नकदी गायब #SubahSamachar
