कानपुर: इंटर के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम

जूही यार्ड के पास सोमवार की सुबह हाईस्कूल टॉपर रहे इंटर के छात्र साकेतनगर निवासी रौनक पाठक (18) ने ट्रेन के आगे कूदकर जान दे दी। सोमवार से छात्र की प्रीबोर्ड परीक्षा थी। परिजनों को बिना बताए बाइक लेकर निकले इकलौते बेटे के स्कूल की छुट्टी के बाद भी घर न लौटने पर परिजनों को चिंता हुई तो उसकी खोजबीन शुरू की। झाड़ियों के किनारे बाइक खड़ी देख रेलवे ट्रैक पर काम कर रहे रेलवे कर्मियों से जानकारी की तब उसके खुदकुशी करने का पता चला। बेटे का शव देखकर परिजनों में चीखपुकार मच गई। परिजनों ने परीक्षा के दबाव के चलते छात्र के तनाव में रहने के कारण खुदकुशी की आशंका जताई है। रौनक के पिता आलोक पाठक एक कंपनी में प्राइवेटकर्मी हैं। बेटा रौनक बृज किशोरी देवी मेमोरियल इंटर काॅलेज से 12 वीं का छात्र था। परिवार में मां ललिता और बड़ी बहन मिनी हैं। पिता ने फफकते हुए बताया कि सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे रौनक बिना किसी को बताए घर से बाइक व हेलमेट लेकर निकल गया। रौनक के अपने दोस्त शिवम के यहां जाने की आशंका के चलते आलोक उसके घर गए तो उसने अनभिज्ञता जाहिर की। इसके बाद परिजनों ने उसकी सभी जगह खोजबीन शुरू की। उसे खोजते हुए गोविंदपुरी स्टेशन के पास जूही यार्ड पहुंचे जहां बाइक खड़ी मिली। आगे जाकर रेलवे कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने छात्र के खुदकुशी की जानकारी दी। आलोक ने बताया कि रौनक पढ़ाई में काफी होशियार था इसके बावजूद उसने गलत कदम क्यों उठाया इसे लेकर पूरा परिवार सदमे में हैं। सोमवार सुबह 10:30 बजे से रौनक की प्री बोर्ड परीक्षा शुरू हुई थी। आशंका जताई कि परीक्षा के दबाव को लेकर तनाव में आकर उसने आत्मघाती कदम उठाया। जीआरपी गोविंदनगर ने पोस्टमॉर्टम कराकर शव परिजनों के सुुपुर्द कर दिया। वहीं, स्कूल प्रबंधन ने बताया कि वह स्कूल में 97.4 फीसदी अंक पाकर टॉपर था। उसके इस प्रदर्शन को देखते हुए स्कूल प्रबंधन ने उसकी फीस माफ कर दी थी।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 01, 2025, 21:37 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: इंटर के छात्र ने ट्रेन के आगे कूदकर दी जान, परिवार में मचा कोहराम #SubahSamachar