कानपुर: जिलाधिकारी बोले- एडीसीपी व्यापारियों की समस्याओं का करेंगे समाधन

जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सरसैया घाट स्थित नवीन सभागार में सोमवार को जिला व्यापार बंधु की बैठक भी हुई। इसमें बाजारों में पूर्व में हुईं चोरियों का खुलासा न होने, बैठक में सीजीएसटी विभाग के अफसरों को भी बुलाने और पुलिस कमिश्नर के साथ भी व्यापारियों की बैठक कराने की मांग उठाई गई। इस पर बताया गया कि पुलिस विभाग से संबंधित व्यापारियों की समस्याओं के निस्तारण के लिए एक एडीसीपी अधिकारी को नोडल अधिकारी बनाया जाएगा। बैठक में उत्तर प्रदेश युवा व्यापार मंडल के प्रदेश प्रभारी कपिल सब्बरवाल ने बाजारों में हुईं चोरियों का अब तक खुलासा न होने की बात रखी। कहा कि जिस तरह जिलाधिकारी व्यापारियों के साथ नियमित बैठक करते हैं। उसी तरह पुलिस कमिश्नर भी बैठक लें। पूर्व की व्यवस्था के अनुसार एक एडीसीपी अधिकारी को नोडल अधिकारी नियुक्त किया जाए। जो व्यापारियों की समस्याओं को सुने और पुलिस व्यापारी व्हाट्सएप ग्रुप को संचालित करें। इस दौरान उन्होंने ज्ञापन भी दिया। इसमें व्यापारियों की दुर्घटना बीमा की राशि को बढ़ाने और दुकान, फैक्ट्री, गोदाम आदि जलने पर उस पर भी बीमा योजना लागू करने की मांग उठाई। ज्ञानेश मिश्र ने टाटमिल से घंटाघर आने पर लगने वाले जाम की समस्या बताई। इस पर जिलाधिकारी ने डीसीपी ट्रैफिक को निरीक्षण कर समस्या समाधान के निर्देश दिए। भारतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिला उपाध्यक्ष मनीष वंशदानी ने कहा कि कोपरगंज अग्निकांड पीड़ितों के पास नगर निगम की नोटिस आ रही है। जिस पर रोक लगाई जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि समस्या का समाधान प्राथमिकता के आधार पर किया जाए। उपायुक्त प्रशासन व राज्य कर अधिकारियों को निर्देश दिया कि व्यापारियों की ओर से बताई गई समस्याओं को संबंधित विभागों को भेजें और उनका निराकरण कराया जाए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन, डीसीपी ट्रैफिक, डिप्टी कमिश्नर जीएसटी, केस्को, नगर निगम एवं अन्य संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 22, 2025, 20:39 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: जिलाधिकारी बोले- एडीसीपी व्यापारियों की समस्याओं का करेंगे समाधन #SubahSamachar