कानपुर: जीएसटी फार्म में बदलाव से बढ़ेगी पारदर्शिता, कार्यशाला में वक्ताओं ने दी जानकारी
कानपुर जीएसटी (सीए) एसोसिएशन की ओर से शनिवार को आर्यनगर स्थित क्लब में जीएसटीआर 9 और 9सी विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें वक्ताओं ने बताया कि रिटर्न दाखिल करने की प्रक्रिया को आसान बनाया गया है। इस वर्ष फार्म में कई सकारात्मक बदलाव किए गए हैं। जिससे अनुपालन प्रक्रियाओं में पारदर्शिता स्पष्टता और सरलता बढ़ी है। मुख्य वक्ता सीए प्रखर गुप्ता ने जीएसटी वार्षिक जीएसटीआर 9 को दाखिल करने की प्रकिया बताई। कहा कि वार्षिक जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में त्रुटियों और बेमेल की पहचान और उसका समाधान करना बेहद आवश्यक है। खातों की पुस्तकों, ई-इनवॉइस रिकॉर्ड और ई-वे बिल डाटा के बीच सामंजस्य की कार्यप्रणाली अपनानी चाहिए। अपात्र आईटीसी को चिन्हित करने और नियम 42/43 के तहत रिवर्सल प्रक्रिया की जानकारी दी। सीए विशेष शाह ने वार्षिक जीएसटीआर 9सी पर कहा कि इस वर्ष फार्म में अनेक बदलाव किए गए हैं। कई नए फ़ील्ड और खुलासा (डिसक्लोजर) जोड़े गए हैं। जिनसे सही मिलान संभव होगा और कर विभाग को डाटा की समीक्षा में मदद मिलेगी। इस दौरान साधारण त्रुटियों को रोकने और भविष्य में संभावित विवाद से बचने के लिए सही दस्तावेज दाखिल करने पर जोर दिया गया। इस मौके पर सीए हिमांशु सिंह ने प्रश्न-उत्तर सत्र में सवालों के जवाब दिए। सीए अरुण गुप्ता, सीए शैलेश शर्मा, ज्ञान प्रकाश गुप्ता, सरबजीत सिंह, राजेश मेहरा, पीके पांडेय, शुभम ओमर, आकाश गुप्ता, जगदीश जायसवाल, अनुष्का सैनी, आकाश गुप्ता, मलय गुप्ता आदि थे।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 06, 2025, 18:29 IST
कानपुर: जीएसटी फार्म में बदलाव से बढ़ेगी पारदर्शिता, कार्यशाला में वक्ताओं ने दी जानकारी #SubahSamachar
