कानपुर: पांच दिवसीय बैंकिंग के लिए बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी

यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस के बैनर तले मंगलवार को बैंक अफसरों-कर्मियों ने पांच दिवसीय बैंकिंग की मांग के समर्थन में फूलबाग स्थित बैंक ऑफ इंडिया की मुख्य शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। बैंक कर्मियों ने राष्ट्रव्यापी हड़ताल की चेतावनी भी दी। कहा गया कि यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियन के सभी घटक अब आर-पार की लड़ाई को तैयार हैं। यूनियन ने चेतावनी दी कि यदि सरकार और इंडियन बैंक एसोसिएशन ने जल्द इस मांग को नहीं माना तो जनवरी के अंतिम सप्ताह में देशव्यापी बैंक हड़ताल की जाएगी। यूनियन के संयोजक रजनीश गुप्ता ने कहा कि 2022 में ही बैंक संघ और यूनाइटेड फ़ोरम के बीच पांच दिवसीय बैंकिंग को लेकर सहमति बन गई थी। पिछली द्विपक्षीय वार्ता के दौरान वित्तीय सेवा विभाग के अधिकारियों ने भी शीघ्र ही समझौते के अनुरूप फैसला लेने का आश्वासन दिया था। इसके बावजूद अभी तक आधिकारिक सूचना जारी नहीं हुई है। 12वें द्विपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर के समय भी यह स्पष्ट किया गया था कि बैंक कर्मियों की इस मुख्य मांग को शीघ्र मान लिया जाएगा लेकिन अब देरी स्वीकार नहीं की जाएगी। इस मौके पर प्रवीण मिश्रा, अंकुर द्विवेदी, अरविंद द्विवेदी, राजकुमार, अंकुर मिश्र, सुनील शुक्ला, अनुराग सिंह, पुष्कर मिश्रा, अंशुमान तिवारी, नितिन शर्मा, अनिल सोनकर ,आरके पांडे, शोभित शुक्ल, रोशुल सचान, शिवम निगम, धर्मराज, पंधारी लाल आदि थे। वहीं पीएनबी प्रोग्रेसिव इम्प्लाइज एसोसिएशन की ओर से मांग के समर्थन में माल रोड स्थित शाखा के बाहर प्रदर्शन किया। इस मौके पर संजय त्रिवेदी, मोहम्मद फाजिल, हरिओम पाल, अभिनव, अरविंद कुमार, रेनू तिवारी ,देवराज ,राम तीर्थ, श्याम मिश्रा, दीपक, यूसी गुप्ता,विजेता आदि थे।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 30, 2025, 19:38 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: पांच दिवसीय बैंकिंग के लिए बैंक कर्मियों ने किया प्रदर्शन, हड़ताल की चेतावनी #SubahSamachar