कानपुर: आशा वर्कर्स ने मांगों को लेकर सीएचसी में किया प्रदर्शन

लालबंगला के एनटू रोड स्थित हरजिंदर नगर सीएचसी (डीटीसी) में सोमवार को आशा वर्कर्स ने प्रदर्शन किया। सरकार के विरोध करते हुए जमकर नारेबाजी की। इस दौरान आशा वर्कर्स ने कहा कि 15 दिन से हम लोग सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रहे। डीएम और सीएमओ को ज्ञापन दिया बावजूद कोई सुनने वाला नहीं। वेतन 1800 से लेकर 2000 तक दिया जाता है। ये वेतन टुकड़ों और वाउचर के माध्यम से मिलता है। वाउचर पास करवाने के लिए बाबू और अफसर तक चक्कर लगाना पड़ता है। आशा वर्कर्स ने 45वें भारतीय श्रम सम्मेलन के अनुरूप सरकारी कर्मचारी और न्यूनतम वेतन लागू किया जाये, ईपीएफ, ईएसआई सदस्य बनाया जाए, ग्रेच्युटी का सुनिश्चित भुगतान करने समेत नौ मांगें रखी है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Dec 29, 2025, 19:00 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: आशा वर्कर्स ने मांगों को लेकर सीएचसी में किया प्रदर्शन #SubahSamachar