कानपुर: अस्पताल में घुसकर महिला स्टाफ से अभद्रता का आरोप
महाराजपुर थाना क्षेत्र के नरवल मोड़ स्थित मान्या हॉस्पिटल में रविवार दोपहर हंगामे का मामला सामने आया है। अस्पताल संचालक रवि पाल ने आरोप लगाया कि बंबूरिया गांव का रहने वाला आकाश पुत्र संतोष कुमार नशे की हालत में अस्पताल परिसर में घुस आया और महिला स्टाफ के साथ गाली गलौज करते हुए अभद्रता की। जिससे अस्पताल में अफरा तफरी मच गई। संचालक के अनुसार आकाश ने स्टाफ को धमकाते हुए इलाज में बाधा डालने की कोशिश भी की। वहीं दूसरी ओर आकाश ने अपनी सफाई में कहा कि उसके पिता संतोष कुमार जो होमगार्ड के जवान हैं उनका अस्पताल में उपचार चल रहा है और ग्लूकोज की बोतल खत्म होने के बाद भी बदली नहीं जा रही थी। कई बार बताने के बावजूद स्टाफ ने ध्यान नहीं दिया इसी बात को लेकर उसने सिर्फ बोतल बदलने की बात कही थी। मामले में महाराजपुर थाना प्रभारी ने बताया कि प्राप्त तहरीर के आधार पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Dec 14, 2025, 19:39 IST
कानपुर: अस्पताल में घुसकर महिला स्टाफ से अभद्रता का आरोप #SubahSamachar
