कानपुर: शिवराजपुर-शिवली रेलवे क्रॉसिंग पर जाम का झाम, अतिक्रमण और ई-रिक्शा बने मुसीबत

शिवराजपुर कस्बे के शिवली रेलवे क्रॉसिंग के पास संपर्क मार्ग के दोनों ओर अतिक्रमण और बेतरबीत ढंग से खड़े होने वाले ई-रिक्शा, ऑटो व टेंपो के चलते व सड़क के पास हो रहे नाले के निर्माण के कारण वाहनों का लंबा जाम लगता है। इससे राहगीरों का पैदल निकलना भी दूभर हो जाता है। वहीं, अतिक्रमणकारियों व चालकों के खिलाफ कार्रवाई न होने से इनके हौसले बुलंद है। शिवराजपुर-शिवली मार्ग पर रेलवे क्रॉसिंग के पास टेंपो, ई-रिक्शा का जमावड़ा बना रहता है। वहीं, सड़क के दोनों ओर अतिक्रमणकारी कब्जा कर समस्या को और बढ़ाते हैं, जिसकी वजह से क्रॉसिंग से लेकर जीटी रोड तक वाहनों का लंबा जाम लगा रहता है।

  • Source: www.amarujala.com
  • Published: Nov 05, 2025, 10:47 IST
पूरी ख़बर पढ़ें »


कानपुर: शिवराजपुर-शिवली रेलवे क्रॉसिंग पर जाम का झाम, अतिक्रमण और ई-रिक्शा बने मुसीबत #SubahSamachar