कानपुर: शुक्लागंज में ठंड में बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू किया
शुक्लागंज में कड़ाके की ठंड में बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू कर दिया है। राजधानी मार्ग स्थित न्यू पीएचसी में सोमवार को मरीजों की काफी भीड़ रही। 302 मरीजों में ज्यादातर बुखार, खांसी, फंगल संक्रमण और कोल्ड डायरिया के रहे। डॉ. अक्षय कुमार ने बताया कि मौसम का असर लोगों के स्वास्थ्य पर पड़ रहा है। जिस कारण ठंड लगने से लोगों को बुखार, खांसी और कोल्ड डायरियां हो रहा है। बताया कि बच्चों में कोल्ड डायरियां का संक्रमण अधिक देखा जा रहा है। ऐसे मौसम में लोग अपने खान-पान का ध्यान रखें।
- Source: www.amarujala.com
- Published: Jan 06, 2026, 12:26 IST
कानपुर: शुक्लागंज में ठंड में बीमारियों ने भी पांव पसारना शुरू किया #SubahSamachar
